
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर ज़िले के जलालाबाद का नाम बदलने को केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिल गई है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि शहर का नाम अब परशुरामपुरी रखा जाएगा और इस बदलाव पर केंद्र को कोई आपत्ति नहीं है।
गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच X पर आभार जताया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की।
प्रसाद ने इस निर्णय को सनातनी समाज के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के भक्तों को इससे सम्मान और आनंद की अनुभूति हुई है। स्वयं को इस पवित्र कार्य में मात्र एक माध्यम बताते हुए उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान परशुराम की कृपा पूरे विश्व पर बनी रहे।

Bohut badhiya nirnay hai Jai ho Yogi ji