
मुंबई।
संगम तट पर माला बेचने वाली मोनालिसा आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। महाकुंभ से वायरल हुई यह साधारण लड़की अब म्यूजिक वीडियो और ब्रांड प्रमोशन के जरिए लाखों कमा रही है। उनका पहला गाना ‘सादगी’ रिलीज़ होते ही छा गया और देखते ही देखते मोनालिसा इंडस्ट्री की नई पहचान बन गईं।
कमाई के सवाल पर उनका जवाब बेहद सादगी भरा था, ‘यह सब बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा है।’ यही विनम्रता उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाती है।
आज सोशल मीडिया पर उनके वीडियो सनसनी मचाते हैं, फैन्स बेसब्री से उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार करते हैं और हर कोई मानता है कि इस साधारण लड़की का भविष्य असाधारण चमक से भरा है।