
टोक्यो।
आपदा के समय राहत पहुंचाने के लिए जापान में तकनीक का अनोखा प्रयोग सामने आया है। ह्योगो प्रान्त के आको सिटी में ऐसी विशेष डिजास्टर-रेडी वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जो भूकंप या बड़े आपातकाल के दौरान अपने आप खुल जाती हैं और स्थानीय नागरिकों को मुफ्त भोजन, पानी और आवश्यक आपूर्ति उपलब्ध कराती हैं।
इन मशीनों में सामान्य दिनों में लोग पैसे देकर सामान खरीद सकते हैं, लेकिन जब भी भूकंप जापानी तीव्रता स्केल पर लेवल-5 या उससे अधिक दर्ज होता है, तो ये मशीनें स्वतः अनलॉक हो जाती हैं। इसके बाद कोई भी व्यक्ति इनसे पीने का पानी, ड्रिंक्स, इंस्टेंट फूड, मास्क, विटामिन्स और यहां तक कि पोर्टेबल टॉयलेट जैसी जरूरी चीजें ले सकता है।
प्रत्येक मशीन में लगभग 300 बोतलें या कैन ड्रिंक्स और करीब 150 आपातकालीन वस्तुएं स्टॉक की जाती हैं। इस व्यवस्था को Earth Corp. (टोकेको निर्माता कंपनी) और स्थानीय नगर प्रशासन ने मिलकर तैयार किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि जापान में बार-बार आने वाले भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं के बीच यह पहल लोगों की जान बचाने और तुरंत राहत पहुंचाने में बेहद मददगार साबित होगी।
स्रोत: Vending Times, NDTV, Arab News Japan, Mathrubhumi English