
मुंबई।
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। आगामी सीजन से पहले रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इस फैसले की घोषणा की।
अपने संदेश में रहाणे ने लिखा कि मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना उनके करियर का गौरवपूर्ण क्षण रहा। अब उन्हें लगता है कि नए कप्तान को तैयार करने का सही समय है। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ी के रूप में टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर और ट्रॉफियां जीतने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रहाणे की जगह मुंबई की कमान किसके हाथ में होगी? टीम में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे दावेदार मौजूद हैं। अय्यर तीन आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि सूर्यकुमार भारत के मौजूदा टी20 कप्तान हैं।
जायसवाल की टेस्ट प्रतिबद्धताओं को देखते हुए चयनकर्ता संभवतः ऐसे कप्तान को प्राथमिकता देंगे, जो पूरे घरेलू सीजन में उपलब्ध रह सके। ऐसे में अय्यर और सूर्यकुमार, दोनों ही रहाणे के उत्तराधिकारी बनने की मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं।