
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
गणेश भक्तों के लिए बनाए गए आरती संग्रह का विमोचन शिवसेना नेता, विधायक एवं युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों किया गया। मातोश्री प्रतिष्ठान के संस्थापक, अंधेरी पश्चिम विधानसभा के उप विभाग प्रमुख एवं पूर्व रत्नागिरी जिला समन्वयक शरद जाधव द्वारा यह कार्यक्रम शिवसेना भवन दादर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर रत्नागिरी जिले की उप जिला महिला संगठिका उल्का विश्वासराव, रत्नागिरी जिले के लांजा तालुका के सचिव प्रकाश पांचाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री गणेशोत्सव आरती पुस्तक प्रकाशन में विश्वास तेली, सदानंद सडेकर ,सुभाष चव्हाण, शशिकांत कारशिंगकर, धर्मराज नाईक आदि ने अहम् भूमिका निभाई । गणेश भक्तों के लिए यह आरती संग्रह की पुस्तक अंधेरी पश्चिम विधानसभा के शिवसेना शाखा तथा कोंकण विभाग में वितरित की जाएगी।