
मुंबई।
रोहन परशुराम कानावड़े की लिखी-निर्देशित मराठी फिल्म ‘साबर बोंडा (कैक्टस पियर्स)’, जो इस साल सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड जूरी प्राइज़ जीतने वाली पहली भारतीय फिक्शन फिल्म बनी, अब भारत में रिलीज़ होने जा रही है। इसका वितरण राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया कर रही है।
फिल्म आनंद नामक युवक की कहानी है, जो पारिवारिक दबाव और निजी हानि के बीच अपने पैतृक गांव लौटते समय बचपन के मित्र से अपनापन पाता है। भूषण मनोज, जयश्री जगताप और सूरज सुमन जैसे कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सनडांस में ऐतिहासिक जीत के बाद यह फिल्म SXSW लंदन, सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल और IFFLA सहित 25 से अधिक अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है और कई पुरस्कार जीत चुकी है।
निर्देशक रोहन ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे जीवन के निजी अनुभवों से निकली सच्ची कहानी है। भारत में इसका रिलीज होना मेरे लिए बेहद खास है।’
स्पिरिट मीडिया के राणा दग्गुबाती ने इसे ‘भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली रचना’ बताया।
यह फिल्म वेनिस बाइनियल कॉलेज सिनेमा के तहत विकसित हुई और नीरज चूरी, मोहम्मद खाकी, कौशिक रे, नरेन चंदावरकर, सिद्धार्थ मीर, हरीश रेड्डीपल्ली सहित जिम सर्भ और नेहा कौल ने इसका निर्माण किया है।