
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जो फिल्म ‘स्त्री’ से खास पहचान बना चुकी हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक अलग मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पेशेवर प्लेटफॉर्म लिंक्डइन से मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, श्रद्धा का कहना है कि उनका लिंक्डइन अकाउंट वैरिफाइड और प्रीमियम होने के बावजूद लोगों को दिखाई नहीं दे रहा और इसे फेक करार दिया जा रहा है। इस समस्या से परेशान होकर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘प्रिय लिंक्डइन, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल भी कर पाऊंगी या नहीं क्योंकि आपकी नजर में यह नकली है। अकाउंट प्रीमियम और वैरिफाइड है, लेकिन कोई इसे देख नहीं पा रहा। मैं अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी यहां शेयर करना चाहती हूं मगर अकाउंट बनाना ही अपने आप में एक सफर बन गया है।’
श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि लिंक्डइन इस तकनीकी गड़बड़ी को कैसे सुलझाता है।