● मुंबई, पालघर और ठाणे में होगी जोरदार बारिश
● आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मुंबई।
कुछ दिनों की राहत के बाद इस हफ़्ते मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार और बुधवार को मुंबई सहित पड़ोसी ज़िलों ठाणे और पालघर के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह तक कई इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है, जिसके बाद मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है।

आईएमडी के आँकड़ों के मुताबिक शनिवार से रविवार सुबह तक सांताक्रूज़ वेधशाला पर केवल 1.9 मिमी और कोलाबा तटीय वेधशाला पर 0.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। यह हल्की बारिश उस भारी वर्षा से बिल्कुल अलग रही, जिसने 16 से 19 अगस्त के बीच मुंबई को चार दिन में 900 मिमी से अधिक पानी में डुबो दिया था। 20 अगस्त तक मुंबई ने अपने मौसमी औसत को पार कर लिया और अगस्त महीने की सामान्य औसत वर्षा से दोगुनी बारिश प्राप्त की। इसके बाद से शहर में बारिश लगभग थम गई थी और मौसम विभाग ने किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया था।
अब एक बार फिर मानसूनी बादल सक्रिय हो रहे हैं। ताज़ा पूर्वानुमान में आईएमडी ने मुंबई में 25 अगस्त को ऑरेंज और 26 अगस्त येलो, ठाणे में दोनों दिन ऑरेंज और पालघर में 25 को येलो और 26 को ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है। वहीं कोंकण क्षेत्र के रायगड में 25 को रेड और 26 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।