
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
गणेशोत्सव के अवसर पर अपने गांव जाकर त्योहार मनाने के लिए ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखी जाती है। लोगों को न तो ट्रेनों में आरक्षण मिल पाता है और न ही बसों में बैठने की जगह। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विधायक सुनील प्रभु ने श्रद्धालुओं को उनके गांव जाने के लिए लक्जरी बसों की व्यवस्था की।
मालाड (पूर्व) स्थित रहेजा बस स्टैंड से सुनील प्रभु ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पिछले तीन दिनों में कुल 10 बसें चलाई जा चुकी हैं। इतना ही नहीं, अपने गांव जाने वाले गणेश भक्तों को पूजा सामग्री, रास्ते के लिए नाश्ते का डिब्बा और पीने का पानी भी उपलब्ध कराया गया।
सुनील प्रभु के इस उपक्रम में युवा सेना कार्यकारिणी सदस्य अंकित प्रभु, विधानसभा संगठक रीना सुर्वे, उपविभाग प्रमुख सुनील गूजर, उपविभाग संगठक रुचिता आरोस्कर, उपविभाग संगठक कृष्णा सुर्वे, शाखा प्रमुख अशोक राणे, युवा सेना विभाग अधिकारी प्रशांत मानकर सहित बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित थे।
गणेश भक्तों को सहूलियत दर से बस उपलब्ध कराने में सुशांत पांचाल, सुशांत पावसकर और सूरज विश्वकर्मा ने अहम भूमिका निभाई।