
बॉलीवुड में जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म परम सुंदरी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में नज़र आने वाली जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
फिल्म की कहानी दक्षिण भारत की एक लड़की और उत्तर भारत के एक लड़के की प्रेमकहानी पर आधारित है। जैसे ही ट्रेलर और गाने रिलीज़ हुए, दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर परम सुंदरी की तुलना 2013 की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से की जाने लगी, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
इस तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए जान्हवी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हर प्रेमकहानी में भाषा और संस्कृति की विविधता दिखाई जाती है, लेकिन मेरा किरदार बिल्कुल अलग है। यहाँ सिर्फ साउथ या नॉर्थ का एंगल नहीं है, बल्कि लड़की की अपनी जर्नी, उसके सपनों और संघर्षों को भी फिल्म में दिखाया गया है। यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की कॉमेडी या ड्रामा से अलग भावनात्मक सफ़र है।’
जान्हवी का मानना है कि किसी भी किरदार की आत्मा उसकी कहानी और भावनाओं में छिपी होती है। परम सुंदरी में उनका रोल सिर्फ एक रोमांटिक हीरोइन का नहीं बल्कि एक संवेदनशील और मज़बूत युवती का है, जिसकी दुनिया अपनी चुनौतियों और उम्मीदों से भरी हुई है।