
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को एक भावनात्मक पत्र लिखकर उनकी सराहना की है।
पुजारा ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करते हुए लिखा, ‘अपने सेवानिवृत्ति पर माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रशंसा पत्र प्राप्त करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। व्यक्त की गई हार्दिक भावनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए, मैं मैदान पर बिताए हर पल और मुझे मिले प्यार व प्रशंसा को हमेशा संजोकर रखूंगा।’
गौरतलब है कि पुजारा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में उन्होंने कई अहम मुकाबलों में देश को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री मोदी के पत्र को पुजारा के क्रिकेट करियर के प्रति एक विशेष सम्मान माना जा रहा है। (फाइल फोटो)