
साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों इमोशनल हो गए हैं। वजह है उनकी दादी अल्लू कनकारत्नम का निधन। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। टॉलीवुड से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचीं।
अब रविवार को अल्लू अर्जुन ने अपनी दादी की याद में एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इंस्टा पर दादी की तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारी प्यारी दादी कनकारत्नम गारू अब अपने स्वर्गीय निवास में हैं। उनका प्यार, उनकी समझदारी और उनकी मौजूदगी हमें हर दिन खलेगी।’
अल्लू यहीं नहीं रुके। उन्होंने उन सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उन्हें और उनके परिवार को सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘जो हमारे पास आए, जिन्होंने दूर से भी दुआएं दीं, सबका प्यार और संवेदना हमारे लिए बहुत मायने रखती है।’
यानी साफ है कि इस बार अल्लू अर्जुन ने अपनी ‘स्टाइलिश स्टार’ वाली इमेज से हटकर अपने फैमिली मैन वाले अवतार की झलक दिखाई है।