
ठाणे।
शिवसेना के युवा नेता सिद्धार्थ संजय पांडेय ने अपने निवास नीलकंठ स्थित काली कृपा पर पर्यावरण पूरक मिट्टी से निर्मित गणपति बाप्पा की स्थापना की। पांडेय ने कहा कि हर वर्ष वह इको फ्रेंडली बाप्पा का स्वागत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।
पांच दिवसीय गणेशोत्सव में राजनेताओं, मित्रों और शुभचिंतकों ने दर्शन किए, जिनका स्वागत आशुतोष संजय पांडेय ने किया। सिद्धार्थ पांडेय ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव का दर्जा दिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होगी।