
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले अंधेरी के राजा को उनके भक्त ‘नवसाला पावणारा’ यानी मनोकामना पूर्ण करने वाले भगवान गणेश मानते हैं। इस वर्ष आज़ाद नगर सार्वजनिक उत्सव समिति अपना 60वां हीरक महोत्सव वर्ष मना रही है। बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आम भक्तों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों में भी अंधेरी के राजा के दर्शन करने की होड़ मच गई है। समिति के जनसंपर्क अधिकारी उदय सालियन बताते हैं कि फिल्मी दुनिया के चर्चित चेहरे उनसे विशेष समय मांगते हैं और कहते हैं कि ऐसा समय दें जब मंडप में भीड़ कम हो।
इसी कड़ी में दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “बड़े घर की छोटी बहू” तथा “सनम मेरे हमराज़” की पूरी टीम ने बाप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इनमें ईशा मालवीय, प्रियंका सिब्बल, कीर्ति चौधरी, सिद्धार्थ सिब्बल, रामदीप कौर, रीबो, रीमा लहरी, गोविंद वंशल, ऋतुपर्णा सेन, सोहन खिलवानी, अधिक मेहता, काजल शर्मा, नितिन गोस्वामी और रनदीप शामिल रहे।
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, जिन्होंने फिल्म जगत से संन्यास लेकर महामंडलेश्वर का पद ग्रहण किया है, उन्होंने भी कल शाम बाप्पा का आशीर्वाद लिया।
सालियन बताते हैं कि फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका से लाइव जुड़कर बाप्पा का आशीर्वाद लिया। इसी तरह क्रिकेट जगत के चर्चित नाम चंद्रकांत पंडित ने भी यहां आकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाकी भक्त भी अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।