● आदित्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, बोरीवली में हुआ पादुका पूजन

मुंबई।
सोमवार को आदित्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, बोरीवली-पश्चिम में हरिश्चंद्र मिश्रा व आदित्य मिश्रा ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का पादुका पूजन किया। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में छात्रों और युवाओं के लिए बने हुए संगठन भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) का विस्तार हुआ । पूर्व की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई और पदभार दिया गया
सर्वप्रथम शंकराचार्य जी का पादुका पूजन कॉलेज के चेयरमैन हरीशचंद्र मिश्र एवं मैनेजिंग ट्रस्टी रामलली मिश्र द्वारा किया गया तत्पश्चात संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही संगठन की वेबसाइट का विमोचन भी शंकराचार्य जी के करकमलों से हुआ जिसमें आदित्य कॉलेज व आस पास के स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थी व सैकड़ों युवा मौजूद रहे ।
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने वेबसाइट का विमोचन कर संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ें लेकिन भारतीयता उनके चाल-ढाल और व्यवहार में दिखना चाहिए। युवा भारत को लेकर के ही आगे बढ़े उन्होंने कहा हमने भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन को आशीर्वाद दिया है कि संगठन युवाओं के भीतर विलुप्त भारतीय संस्कृति का पुनर्जागरण करें और युवाओं शुद्ध सनातनी राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित करें। अब समय आ गया है कि सच्चे सनातनी युवा देश की बागडोर संभालें और इसका बीज हमें बचपन से ही विद्यार्थियों के मन में अंकुरित करना पड़ेगा।
संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी ने शंकराचार्य जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में राष्ट्रीय महामंत्री हर्ष मिश्रा ने आए हुए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।