
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिके रहने में कामयाब रही है। 29 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छी शुरुआत की और अब छठे दिन तक इसका कुल कलेक्शन 36.54 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
दिनवार कमाई का हाल कुछ यूं रहा।ओपनिंग डे (गुरुवार): 7.25 करोड़ रुपये। शुक्रवार: 9.25 करोड़ रुपये।रविवार: 10.25 करोड़ रुपये। सोमवार: 3.25 करोड़ रुपये। मंगलवार: 4.25 करोड़ रुपये। बुधवार: 2.29 करोड़ रुपये।
वीकएंड पर फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया लेकिन वर्किंग डेज़ में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। फिर भी मंगलवार को हल्की बढ़त ने संकेत दिए कि दर्शकों की दिलचस्पी अभी बनी हुई है।
फिल्मी जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो ‘परम सुंदरी’ 50 करोड़ क्लब तक पहुंच सकती है।