● हास्य कवि मुकेश गौतम ने अपनी पुस्तक ‘हरित अमृत’ शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद को भेंट की

मुंबई।
समाज में हंसी बांटने का काम बहुत महत्वपूर्ण है। जो हास्य कवि-कलाकार हंसी बांटने का कार्य कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं। शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने यह बात हास्य कवि और पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ.मुकेश गौतम की नई पुस्तक ‘हरित-अमृत’ की प्रथम प्रति उन्हें भेंट करने के अवसर पर कही।
हास्य कवियों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि हास्य के बिना जीवन अधूरा है। लाखों में कोई एक व्यक्ति को ईश्वर यह वरदान देता है कि उसके मुख से हास्य वर्षा हो और जो व्यक्ति उनकी प्रस्तुति पर खुलकर हंस लेता है वह अवसाद मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि संसार में आज हास्य कवि और कलाकारों की बहुत जरूरत है।

शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि मुकेश गौतम लाखों लोगों के चेहरे पर हंसी बांटने का कार्य लगातार कर रहे हैं इसलिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहां कि क्योंकि मुकेश गौतम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी बड़ा कार्य कर रहे हैं इसलिए वे विशेष बधाई के पात्र हैं। जिस प्रकार से एक पौधे को पानी देने पर पानी और पौधा मुस्कुराने लगते हैं, ठीक वैसा ही कार्य मुकेश गौतम का है। वे लोगों को हंसा भी रहे हैं और वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य कर रहे हैं।
शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने मुकेश गौतम की नवीनतम पुस्तक ‘हरित-अमृत’ की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण कार्यों को समाज के लिए बहुत जरूरी कार्य बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, श्रीमती विमला गौतम, अनिरुद्ध पांडे को शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए हमेशा समाज के लिए अच्छे कार्य करते रहने की बात कही।