● मलेशिया को 4-1 से हराया

मेंस हॉकी एशिया कप के सुपर-फोर राउंड में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-1 से मात दी। 4 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में शुरुआती गोल गंवाने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब भारत का अगला मुकाबला 6 सितंबर को चीन से होगा।
शुरुआती झटके के बाद जोरदार वापसी
मैच की शुरुआत में ही भारत 0-1 से पीछे हो गया था, लेकिन दूसरे क्वार्टर में मनप्रीत सिंह (17वां मिनट) ने बराबरी का गोल दागा। इसके तुरंत बाद 19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। 24वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने तीसरा गोल कर बढ़त को मजबूत किया और स्कोर 3-1 हो गया।
चौथा गोल और जीत की मुहर
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय अटैक जारी रहा। 38वें मिनट पर विवेक सागर प्रसाद ने चौथा गोल दागकर भारत को 4-1 से निर्णायक बढ़त दिलाई। इसके बाद मलेशिया वापसी नहीं कर सका और मैच भारत के नाम रहा।
गोल बनाने की शानदार पटकथा
- पहला गोल (17वां मिनट): हरमनप्रीत का ड्रैगफ्लिक गोलकीपर ने रोका, लेकिन रिबाउंड पर मनप्रीत ने गेंद नेट में डाल दी।
- दूसरा गोल (19वां मिनट): तेज मूव पर सुखजीत ने बढ़त दिलाई।
- तीसरा गोल (24वां मिनट): दिलप्रीत के पास पर शिलानंद ने डाइव लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया।
- चौथा गोल (38वां मिनट): जुगराज का पेनल्टी कॉर्नर पोस्ट से टकराया, लेकिन सुमित और मनप्रीत की मदद से विवेक ने गोल कर दिया।
इस जीत के बाद भारत की सुपर-फोर में स्थिति और मजबूत हो गई है। कोरिया के खिलाफ 2-2 की बराबरी से शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया ने अब लगातार दूसरी जीत हासिल की है।