
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन के अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि अब वह विदेशी टी20 लीगों की ओर रुख करेंगे। अश्विन ने पहले ही आईएलटी20 के लिए अपना नाम दर्ज करा दिया है और संभावना जताई जा रही है कि वह इस लीग में मैदान पर उतरेंगे।
इसी बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अश्विन में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने अश्विन से संपर्क साधा है और उन्हें इस सीजन बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट के तुरंत बाद ही ग्रीनबर्ग ने बातचीत शुरू की थी।
अश्विन ने खुद संकेत दिए थे कि वह वैश्विक स्तर पर अलग-अलग लीगों का अनुभव करना चाहते हैं। ऐसे में बीबीएल में उनका शामिल होना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए भी अहम माना जा रहा है। अभी फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है कि वह अश्विन के साथ डील को कैसे अंतिम रूप देते हैं।
ग्रीनबर्ग ने भी क्रिकबज से बातचीत में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘अश्विन जैसे खिलाड़ी का बीबीएल में शामिल होना कई मायनों में शानदार होगा। वह विश्वस्तरीय क्रिकेटर हैं और उनकी मौजूदगी हमारे क्रिकेट समर को और खास बना सकती है।’
अब देखने वाली बात यह होगी कि अश्विन आठ फ्रेंचाइजियों में से किस टीम का हिस्सा बनते हैं और लीग में कितने मैच खेलते हैं।
