
नई दिल्ली।
साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने हाल ही में बताया कि Android 13 से 16 तक के वर्जन में कई वल्नरेबिलिटीज मिली हैं। ये खामियां हैकर्स को डिवाइस पर अटैक करने का मौका दे सकती थीं। अच्छी खबर यह है कि Android ने तुरंत सुरक्षा पैच जारी कर दिए हैं और कंपनियों से कहा है कि ये अपडेट जल्द से जल्द यूजर्स तक पहुंचाए जाएं।
यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट OS वर्जन पर अपडेट करें, ताकि उनका डेटा और डिवाइस सुरक्षित रह सके।