
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमाई आयोजनों में गिना जाने वाला 82वां वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित इस महोत्सव में न सिर्फ नई और चर्चित फिल्मों का प्रीमियर हुआ, बल्कि सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और निर्देशकों को सम्मानित भी किया गया।
भारत के लिए यह वर्ष ऐतिहासिक साबित हुआ। निर्देशक अनुपर्णा रॉय ने अपनी फिल्म सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़ के लिए ओरिज़ोंटी सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। यह फिल्म मुंबई की दो प्रवासी महिलाओं की संवेदनशील कथा है, जिसमें अकेलेपन, संघर्ष और उम्मीद की तलाश को गहराई से उकेरा गया है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े नाम सुर्खियों में रहे। हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन की फिल्म द स्मैशिंग मशीन ने महोत्सव में महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किया।
इस साल का वेनिस फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है, जिसने वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई।