
मुंबई।
लंबे इंतजार के बाद पनवेल–बोरीवली–वसई लोकल ट्रेन कॉरिडोर हकीकत बनने जा रहा है। मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (MUTP-III B) के तहत बनने वाली यह 69.23 किमी की स्वतंत्र लाइन यात्रियों को सीधा कनेक्शन देगी। अब पनवेल से बोरीवली और विरार तक बिना कुर्ला या वडाला बदले सफर आसान होगा।
करीब ₹12,711 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। यह लाइन पूर्व–पश्चिम कनेक्टिविटी मजबूत करेगी और भीड़भाड़ कम करेगी। परियोजना में बदलापुर–करजत तीसरी लाइन और आसनगांव–कसारा चौथी लाइन भी शामिल है, जिससे कुल लागत ₹14,907 करोड़ तक पहुंचेगी।
यात्रियों का कहना है कि पीक ऑवर में कुर्ला पर ट्रेन बदलना बेहद मुश्किल होता है, नई लाइन समय और ऊर्जा बचाएगी। रेलवे सलाहकार समितियों के सदस्यों ने इसे ठाणे–भिवंडी समेत पूरे क्षेत्र के लिए विकासकारी कदम बताया है।
यह प्रोजेक्ट पूरा होने में समय लगेगा लेकिन इसकी मंजूरी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन की रेल सुविधा में बड़ा बदलाव लाने की शुरुआत मानी जा रही है।