
मुंबई। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, चांदिवली तालुका की ओर से शनिवार, 6 सितंबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी गणेश मंडलों का स्वागत किया गया और श्री गणेश मूर्तियों पर पुष्पवर्षा की गई। साथ ही नागरिकों के लिए वडापाव और पानी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में चांदिवली विधानसभा के विधायक दिलीप मामा लांडे, शिवसेना नेता जयप्रकाश सिंह, अशोक माटेकर, भाजपा नेता वसीम खान, नगरसेवक प्रकाश मोरे, शुभ्रांशु दीक्षित और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक तुंगा गांव, पवई स्थित चेरीस होटल के पास न्यूक्लियस बिल्डिंग के सामने संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन चांदिवली तालुका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया।