● डिजिटल मीडिया विषय पर संजय मिश्रा रखेंगे अपने विचार

पालघर। कोकण विभागीय माहिती कार्यालय, पालघर जिला माहिती कार्यालय और कोकण विभागीय अधिस्वीकृती समिति के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन 9 सितंबर 2025, मंगलवार को किया जा रहा है। यह कार्यशाला जननायक बिरसा मुंडा सभागृह, जिल्हा परिषद, पालघर में सुबह 10:30 बजे से होगी।
इस आयोजन के प्रमुख मार्गदर्शक होंगे जिलाधिकारी डॉ. बिंदु राणी जाखड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रणदेस, संचालक (माहिती व जनसंपर्क) महाराष्ट्र शासन हेमराज बागुल, कोकण विभागीय उपसंचालक उमेश जाधव और उपसंचालक (माहिती) अंजना जगताप।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में यशवंत जोगलेकर, युवराज आर्य (विषय: सोशल मीडिया और एआई का आधुनिक पत्रकारिता में उपयोग), उमेश जाधव (विषय: सायबर गुन्हे – बळीराम आणि आपण) तथा संजय मिश्रा (विषय: डिजिटल मीडिया) शामिल होंगे।
इस अवसर पर हरिब पटेल, मनोज सावंत, नरेश पाटिल, विजय घरत, राजेंद्र कुलकर्णी, रामभाऊ निराळा और संतोष पाटिल सहित कई पत्रकारिता जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
आयोजन के नियंत्रक पालघर जिला माहिती अधिकारी राहुल शोषाभाई लक्षणारायण भालेराव होंगे।
यह कार्यशाला पत्रकारों को डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेगी। बता दें कि संजय मिश्रा मूल रूप से यूपी-भदोही के रहनेवाले हैं और पत्रकारिता में एक जाना-माना नाम है।