● झालावाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट ने की सेवा

रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति बाप्पा के विसर्जन के लिए निकले हजारों गणेश भक्तों को झालावाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीने का पानी, समोसा, लीची जूस, फलाहारी चिवड़ा तथा चिक्की का वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष मधु कुमार राठी ने बताया कि यह ट्रस्ट सामाजिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है। समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर यह संस्था गणेशोत्सव के अवसर पर भी भक्तों की सेवा में आगे रही। विसर्जन के लिए घरों से निकले गणेश भक्तों के लिए संस्था ने उत्तम नाश्ते की व्यवस्था की थी।
इस कार्यक्रम के लिए झालावाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट ने जूहू विलेपार्ले में विशेष मंच तैयार किया था, जहां से भक्तों को पानी की बोतल, समोसा, लीची जूस, फलाहारी चिवड़ा और चिक्की के पैकेट वितरित किए जा रहे थे।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सी. वी. शाह, विभूति जवेरी, बिहारी पटेल, मनीष, पूजा कचोलिया, विकास जकोटिया, बृजकिशोर सोनकिया, मीना राठी, अनीस त्रिवेदी, विजय भाई, जगदीश जायसवाल, लालचंद गुप्ता, ममता जैन, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, महेश मनवाने तथा निलेश परब सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
