
मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई द्वारा हुमा थिएटर में फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस अवसर पर लगभग 150 छात्र-छात्राओं और संस्थान के कुछ स्टाफ सदस्यों ने फिल्म देखी। कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और मुख्य अभिनेता दर्शन कुमार भी मौजूद रहे।
प्रोफेसर गणेश ने निर्देशक और उनकी टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर संस्थान की शिक्षिका डॉ. वर्षा महेश ने कहा, ‘फिल्म के कई दृश्य मन को द्रवित कर गए, लेकिन अंततः यह संकल्प दृढ़ हुआ कि एक जिम्मेदार नागरिक ही सफल राष्ट्र की आधारशिला होता है।’
संस्थान की ओर से निदेशक विवेक अग्निहोत्री को शुभकामनाएँ दी गईं और कहा गया कि उनकी सतत साधना का परिणाम है ‘बंगाल फाइल्स’।