
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 99 विकेट ले चुके हैं और 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। एशिया कप में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा।
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने चेतावनी दी है कि अर्शदीप के सामने बड़ी चुनौती मैच प्रैक्टिस की कमी है। उन्होंने कहा कि नेट प्रैक्टिस से लय नहीं मिलती, उसके लिए लगातार मैच खेलना जरूरी है। अरुण के अनुसार, अर्शदीप जितनी जल्दी लय हासिल करेंगे, उतना ही भारत के लिए फायदेमंद होगा।
