● ‘मीरा-भाईंदर दर्शन’ पत्रिका का 30 वां वार्षिक एवं सम्मान समारोह संपन्न

भाईंदर।
भाईंदर से प्रकाशित होनेवाली हिंदी मासिक पत्रिका ‘ मीरा-भाईंदर दर्शन’ पिछले 30 वर्षों से नियमित प्रकाशन हो रहा है। पत्रिका के 30 वें वर्ष में प्रवेश होने के उपलक्ष्य में भाईंदर-पश्चिम स्थित रीना मेहता कॉलेज में एक भव्य वार्षिक एवं सम्मान-समारोह का कार्यक्रम किया गया। उक्त पत्रिका के संपादक वैभव वेदप्रकाश श्रीवास्तव हैं। पत्रिका के प्रधान संपादक व प्रकाशक प्रखर वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश श्रीवास्तव हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र को वंदन कर दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती-वंदना हुई। ‘कलाकृति डांस इंस्टिट्यूट, भाईंदर’ के बाल कलाकारों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना (शिंदे) के प्रवक्ता, पूर्व सांसद एवं ‘दोपहर का सामना ‘ के पूर्व कार्यकारी संपादक संजय निरुपम ने की। अन्य सम्मानित अतिथियों में हरि मृदुल ( उप-संपादक : नवभारत टाइम्स ), राघवेंद्र द्विवेदी ( कार्यकारी संपादक : हिंदी महानगर ), अभय मिश्र ( संपादक : सद्वार्ता ) और कई किताबों के लेखक वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।

संजय निरुपम ने अपने वक्तव्य में मीरा-भाईंदर दर्शन पत्रिका को डिजिटल स्वरूप में लाने की बात कही। उन्होंने कहा ‘धर्मयुग’ जैसी पत्रिका भी बंद हो गई। ऐसे में नियमित पत्रिका का प्रकाशन करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इसके लिए संपादक व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार-अभिनेता अवनींद्र आशुतोष ने किया।

इस अवसर पर ‘अमर ज्योति विद्या मंदिर’ के संस्थापक वैद्य बी.बी. चौबे, पूर्व नगरसेवक महेंद्र सिंह चौहान, रीना मेहता कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मेहता, ‘झा रियालिटी ‘ के चेयरमैन शंकर झा, उद्योगपति लॉयन मदन भूतड़ा, लॉयन रमेश भूतड़ा, लॉयन अमित अग्रवाल, भाजपा के बिहार प्रकोष्ठ के नेता एड. नितेश वर्मा, नटवर डागा, नारायण तोषनीवाल, रामावतार भूतड़ा आदि का शॉल, श्रीफल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, ‘जनवादी लेखक संघ’ के अध्यक्ष, प्रख्यात कवि हृदयेश मयंक, वरिष्ठ पत्रकार मुशर्रफ़ शम्शी और सुभाष पांडेय, लेखक पवन सक्सेना, कॉमरेड एस एस राजू, साक्षी त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही।