
अयोध्या।
अयोध्या में दिवाली से पहले संत समाज ने सितारों से सजी रामलीला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संतों का कहना है कि रामायण जैसी पवित्र गाथा को फिल्मी अंदाज में प्रस्तुत कर उसकी मूल भावना से खिलवाड़ किया जा रहा है।
हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी और संकट मोचन सेना के प्रमुख महंत संजय दास ने आरोप लगाया कि फिल्म और टीवी कलाकारों द्वारा निभाई जाने वाली भूमिकाएँ भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि विवादित छवि वाले या मांसाहार–शराब से जुड़े कलाकार जब भगवान राम, सीता या लक्ष्मण की भूमिका निभाते हैं तो यह धर्म और मर्यादा का अपमान है।
गौरतलब है कि 22 सितंबर से रामकथा पार्क में शुरू हो रही इस भव्य रामलीला का निर्देशन निर्माता सुभाष मलिक कर रहे हैं, जिसमें कई चर्चित टीवी–फिल्म कलाकार हिस्सा लेंगे।
संत समाज ने साफ चेतावनी दी है कि वे ऐसी “फिल्मी रामलीला” का बहिष्कार करेंगे और जनता से भी इसमें शामिल न होने की अपील करेंगे। नतीजतन, अयोध्या में संतों और आयोजकों के बीच टकराव गहराता जा रहा है।
