● विदेश जाने के पहले जांच लिया करें नियम
● ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर गजरे के कारण लगी 1.14 लाख की पेनाल्टी

मुंबई। मलयालम फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री नव्या नायर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एयरपोर्ट पर सुर्खियों में रहीं। ओणम कार्यक्रम के लिए मेलबर्न पहुंचीं नव्या के बैग से जैस्मिन फूल (गजरा) मिलने पर उन पर लगभग 1.14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कड़े बायोसेक्योरिटी कानून के तहत किसी भी यात्री को फूल, बीज या पौधे ले जाने पर उन्हें पहले घोषित करना होता है। चूंकि नव्या ने इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी, इसलिए उन्हें भारी पेनाल्टी चुकानी पड़ी।
नव्या ने स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी और कहा, “कानून की जानकारी न होना बचाव का आधार नहीं हो सकता। यह मेरे लिए एक सबक है।”
विदेश यात्रा पर जाने से पहले ध्यान रखने योग्य टिप्स
- नियम पढ़ें; जिस देश में जा रहे हैं, उसके एयरपोर्ट और कस्टम नियम पहले से देखें।
- खाद्य व पौधे न ले जाएं; फल, फूल, बीज, मिट्टी, दूध-माांस उत्पाद बिना अनुमति न ले जाएं।
- घोषणा करें; यदि साथ में कोई प्रतिबंधित सामान है तो उसे ‘डिक्लेयर’ करें।
- जुर्माने से बचें; गलत जानकारी देने या छिपाने पर भारी पेनाल्टी व यात्रा प्रतिबंध लग सकता है।
- एयरलाइन गाइडलाइन देखें; हर एयरलाइन की वेबसाइट पर प्रतिबंधित सामान की सूची उपलब्ध होती है।