
नई दिल्ली।
सोशल मीडिया दिग्गज मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर अपनी रणनीति में आक्रामक कदम उठा रहा है। कंपनी लगातार टैलेंट हायर कर रही है और अब उसने भारत, इंडोनेशिया और मेक्सिको जैसे प्रमुख बाजारों के लिए AI-आधारित डिजिटल पर्सनैलिटी तैयार करने की दिशा में नई पहल शुरू की है।
बिज़नेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा अमेरिका में कॉन्ट्रैक्टर्स की भर्ती कर रहा है। इन पोज़िशनों के लिए हिंदी, इंडोनेशियाई, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा जानने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। कंपनी ऐसे प्रोफेशनल्स को प्रति घंटे 55 डॉलर (लगभग 4,500 रुपये) तक का भुगतान करने को तैयार है।
रिपोर्ट के अनुसार मेटा चाहती है कि उम्मीदवारों के पास कम से कम 6 साल का अनुभव, स्टोरीटेलिंग की क्षमता और कैरेक्टर क्रिएशन में दक्षता हो। साथ ही, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और AI कंटेंट पाइपलाइन की समझ भी जरूरी बताई गई है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा और संस्कृति की गहरी समझ होनी चाहिए ताकि वे चैटबॉट्स की पर्सनैलिटी को उस बाजार के हिसाब से ढाल सकें। इसी उद्देश्य से हिंदी, इंडोनेशियाई और स्पेनिश भाषा के लिए स्टाफिंग फर्मों के जरिए चयन किया जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से मेटा अपने AI-पावर्ड चैटबॉट्स को अधिक व्यक्तिगत और लोकल टच के साथ प्रस्तुत करने में सक्षम होगा।