
मुंबई।
OPPO India ने OPPO Enco Buds 3 Pro की सेल फ्लिपकार्ट और OPPO India e-store पर शुरू कर दी है। कीमत 1,799 रुपये है जबकि 2 से 4 सितंबर तक 200 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ ये 1,599 रुपये में मिलेंगे।
OPPO Enco Buds 3 Pro में 54 घंटे की बैटरी लाईफ, ड्युअल डिवाइस पेयरिंग, ब्लूटूथ 5.4, गूगल फास्ट पेयर, AI असिस्टैंट सपोर्ट और IP55 वॉटर-डस्ट रज़िस्टैंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 12.4 mm डायनामिक ड्राइवर, OPPO Enco Master EQ और 47ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड है।
ग्लेज़ व्हाइट और ग्रेफाईट ग्रे कलर में उपलब्ध ये अल्ट्रा-लाइट बड्स मल्टीटास्कर, गेमर और ऑडियोप्रेमियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।