● सूरजमुखी के बीजों में छिपा गणितीय रहस्य

नई दिल्ली।
प्रकृति का हर रूप अपने भीतर किसी न किसी गणितीय संतुलन को समेटे हुए है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि सूरजमुखी के बीज एक सटीक फिबोनाची सर्पिल (Fibonacci Spiral) में बढ़ते हैं। इस व्यवस्था से बीजों को न तो भीड़ का सामना करना पड़ता है और न ही पोषण या रोशनी की कमी होती है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि यही गोल्डन रेशियो (Golden Ratio) का सिद्धांत है, जो न केवल सूरजमुखी बल्कि पाइनकोन, अनानास, शंख के खोल, यहां तक कि आकाशगंगाओं में भी दिखाई देता है। यह पैटर्न प्रकृति में सामंजस्य और दक्षता (harmony and efficiency) का प्रतीक माना जाता है।
वैज्ञानिक इसे इस बात का प्रमाण मानते हैं कि गणित केवल मानव मस्तिष्क की खोज नहीं बल्कि स्वयं प्रकृति की भाषा है।
स्रोत: AskNature.org, arXiv.org – The sunflowers phyllotaxis puzzle revisited, Wikipedia – Patterns in Nature