
मराठी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री रिंकू राजगुरु का बड़ा फैनबेस है। उनके निजी जीवन को लेकर भी अक्सर चर्चाएँ होती रहती हैं। ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल उठता है कि रिंकू शादी कब करेंगी? हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर जवाब दिया।
एक इंटरव्यू के दौरान रिंकू से पूछा गया कि उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बारे में वह क्या सोचती हैं। इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने अभी तक अपना जीवनसाथी नहीं चुना है और न ही ऐसा कोई मिला है जिससे मैं शादी करूँ।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे माता-पिता अगर किसी लड़के को पसंद करेंगे और मुझे भी वह अच्छा लगेगा तो मैं शादी कर लूँगी। वहीं, अगर मुझे पहले से कोई पसंद आ गया, तो मैं अपने माता-पिता से कहूँगी कि यही वह लड़का है। लेकिन अगर तब तक ऐसा नहीं हुआ, तो माता-पिता जिस लड़के को चुनेंगे, मैं उसी से शादी करूँगी।’