● विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज से उम्मीद
● 18 सितंबर को फाइनल के प्रतीक्षा

नई दिल्ली।
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। नीरज पिछले सत्र (2023, बुडापेस्ट) में स्वर्ण जीत चुके हैं और अगर 18 सितंबर को फाइनल में फिर से स्वर्ण पदक हासिल करते हैं, तो लगातार दो विश्व खिताब जीतने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
अब तक यह उपलब्धि चेक गणराज्य के यान जेलेजनी और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के नाम है। 27 वर्षीय नीरज 19 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इस बार उन्हें पाकिस्तान के अरशद नदीम, जर्मनी के जूलियन वेबर तथा एंडरसन पीटर्स जैसी कड़ी चुनौती मिलेगी। वेबर इस सत्र में 91.51 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पर हैं।
यह मुकाबला टोक्यो के उसी मैदान पर होगा, जहां नीरज ने 2021 में ओलंपिक स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा था। पुरुष भाला फेंक की क्वालीफाइंग 17 सितंबर को होगी।