
मुंबई।
केईएस श्रॉफ महाविद्यालय में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेश मिश्र और विख्यात कवि सुनील सावरा ने अपनी अनूठी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. लिली भूषण ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए हिंदी की समृद्ध परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का आह्वान किया। अतिथियों का परिचय डॉ. उर्मिला सिंह ने कराया तथा डिग्री कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ. नंदिनी कट्टी और और जूनियर कॉलेज के उपप्राचार्य राजीव मिश्रा ने शॉल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

विद्यार्थियों के स्वागत गीत, नृत्य और नाटक ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इसके पश्चात सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से हंसाते-हंसाते उपस्थित श्रोताओं को ‘बेटी के नाम ख़त’ कविता से रुला दिया। तत्पश्चात सुनील सावरा ने अपनी चुटीली कविताओं से ऐसा समां बाँधा कि सभागार देर तक तालियों से गूँजता रहा।
अंत में कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राध्यापिका श्रीमती गीता यादव ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।
