
पूर्णिया@बिहार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि बिहार की तेज़ विकास यात्रा कुछ लोगों को स्वीकार नहीं हो रही है। दशकों तक राज्य का शोषण करने वालों ने हमेशा इस मिट्टी के साथ धोखा किया और अब वे यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि बिहार नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “आज ‘Made in Bihar’ रेल इंजन अफ्रीका तक एक्सपोर्ट हो रहा है, लेकिन यह उपलब्धि कांग्रेस और राजद को हज़म नहीं हो रही। जब भी बिहार आगे बढ़ता है, ये लोग राज्य का अपमान करने लगते हैं।”
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि हाल ही में राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से की, जो इस बात का प्रमाण है कि विपक्ष को बिहार की प्रगति से चिढ़ है। उन्होंने कहा कि घोटालों और भ्रष्टाचार की राजनीति ने बिहार की साख को गहरा नुकसान पहुँचाया है।

नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की सराहना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए रोजगार अभियान की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ रोजगार अवसर सृजित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। उन्होंने जनसभा में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी पूरे देश और बिहार के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयासरत है, पर अब केंद्र का सहयोग मिलने से बिहार को नई दिशा मिलेगी। मैं यहाँ उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ।”