● भाजपा नेता ओमप्रकाश चौहान और समाजसेवक रौनक कुकडे की पहल

मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पुरे विश्व मे अलग अलग प्रकार से सामाजिक कार्य उनके समर्थकों की ओर से किया गया। मुंबई में भी एस्पेक्ट संस्था के सहयोग से अलग-अलग ठिकानों पर परोपकार के कार्य किये गए। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जानकीबाई शिक्षण संस्था द्वारा संचालित दिव्यांगबच्चों के लिए दादर स्थित विकास विद्यालय के छात्रों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई।
यहां पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को भाजपा के प्रवक्ता व माध्यम सह प्रमुख ओमप्रकाश चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता रौनक कुकुड़े ने बैग और पानी के बोतलें वितरित कि। जहां छात्रों ने विशेष प्रकार से पीएम मोदी के साथ चौहान एवं कुकडे का आभार व्यक्त किया। साथ ही सायन कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी पर कैंसर पेशेंट के लिए बनाए गए हेल्प हाउस में भी राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। यहां देशभर से हजारों लोग आकर रुकते हैं। मुंबई के टाटा एवं अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं।
इस दौरान ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के भविष्य के लिए किए जा रहे बेहतर कार्यों को हम आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्य कर जनसेवा भाव को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज हर समाज उनकी लंबी आयु और उनकी बेहतरी की कामना कर रहा है। पूरा विश्व मोदी से जनसेवा की प्रेरणा ले रहा है। रौनक कुकड़े ने बताया कि समाज में एस्पेक्ट संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम कर रही है।