
मुंबई। चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सेंटर के मालाड स्थित लॉ कॉलेज में बुधवार को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया। महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व प्रधान सचिव व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कल्से की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में महेश दुबे ने अपनी हास्य व्यंग्य और देश प्रेम से लोटपोट कविताएं सुनाकर कॉलेज प्रोफेसरों एवं कानून के विद्यार्थियों को खूब हंसाया और रोमांचित किया।
ट्रस्टी विष्णु दांडेकर और विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र श्रीवास्तव ने हिंदी की बढ़ती उपयोगिता और उसके वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर राजकुमार तिवारी, पूजा भोंसले, शिवानी वर्तक और संयोजिका सौंदर्य श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधि छात्रों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।