मुंबई। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की महान शिक्षा को आत्मसात करते हुए ‘निष्काम भाव से मानव सेवा ही यथार्थ भक्ति है’ इस उदात्त संदेश के अनुरूप संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 14 सितंबर 2025 को घाटकोपर (मुंबई) एवं टिटवाला में दो रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में कुल 184 निरंकारी भक्तों ने उत्स्फूर्त भाव से रक्तदान किया।

घाटकोपर
संत निरंकारी सत्संग भवन, पोतदार कंपाउंड, साईनाथ नगर रोड, गणेश नगर, गोलीबार, घाटकोपर (पश्चिम), मुंबई में आयोजित रक्तदान शिविर में 102 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। मिशन के घाटकोपर सेक्टर के अंतर्गत गोलीबार (घाटकोपर) एवं विक्रोली पार्कसाईट शाखाओं ने इसमें भाग लिया। रक्त संकलन का कार्य संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले, मुंबई द्वारा किया गया।
घाटकोपर सेक्टर संयोजक प्रकाश जोशी की प्रमुख उपस्थिति में ईश्वर स्मरण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। स्थानीय विधायक राम कदम ने शिविर का शिष्टाचार भेंट देते हुए संत निरंकारी मिशन के मानवतावादी कार्यों की सराहना की।
मिशन की स्थानीय शाखाओं के मुखी शिवाजी बारवे एवं अशोक पांचाल की देखरेख और सेवादल यूनिट के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

टिटवाला
इसी दिन मिशन के डोंबिवली ज़ोन के अंतर्गत टिटवाला के विद्या मंदिर स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 82 भक्तों ने रक्तदान किया। इनमें 67 पुरुष और 15 महिलाएँ सम्मिलित थीं। रक्त संकलन का कार्य जे.जे. महानगर रक्तपेढी द्वारा किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ डोंबिवली क्षेत्रीय प्रभारी रावसाहेब हसबे की उपस्थिति में प्रभु-नाम स्मरण के साथ किया गया। इस अवसर पर कल्याण सेक्टर संयोजक जगन्नाथ म्हात्रे, भाजपा विभाग अध्यक्ष प्रदीप भोईर समेत मिशन के कई स्थानीय प्रबंधक एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थे।
मांडा, टिटवाला, मोहने, आंबिवली, अटाली और आसपास के क्षेत्रों से भक्तों ने भाग लिया। स्थानीय मुखी खंडू धादवड ने सेवादल यूनिट के सहयोग से शिविर को सफल बनाया।