
मुंबई। प्रसिद्ध हास्य कवि और पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ.मुकेश गौतम ने कहा कि हिंदी का प्रभाव पूरे विश्व में बढ़ रहा है। हिंदी बोलने वाले की संख्या और हिंदी में रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे है।
ज्ञानगंगा एजुकेशन ट्रस्ट, ठाणे द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी अपनी भाषा के प्रभाव से अनभिज्ञ नहीं है। आज के युवा अच्छा साहित्य सृजन कर रहे हैं। हिंदी में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं इसलिए भी लोग हिंदी को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा हमें अपनी मातृभाषा से प्रेम करना चाहिए और दूसरों की भाषा का भी बराबर सम्मान करना चाहिए।
ज्ञानगंगा एजुकेशन ट्रस्ट के हिंदी विभाग और ग्रन्थालय विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिंदी भाषा पर केंद्रित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र आदर्श गौडा ने अपनी हास्य प्रस्तुति से सभी को ठहाके लगवाए। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रो. अनिल आठवले ने प्रस्तुत की। कॉलेज प्रशासन प्रभारी डॉ.अनीता मोरे, प्राचार्या डॉ.भाविका करूकेरा, डॉ. वंदना शर्मा और सविता उपासनी विशेष रूप से उपस्थित थी।
