
वाराणसी। वाराणसी गुरुवार की दोपहर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का पार्टी कार्यकर्ताओं समेत अन्य पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक जोरदार स्वागत किया।
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा काशी प्रांत शैलेश पांडेय ने स्वागत किया, वहीं सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीपीसी के प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी व विनीत त्रिपाठी द्वारा अंगवस्त्रम पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भरत निधि तिवारी, संतोष कुमार दूबे, राजकुमार जायसवाल, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, अभिषेक यादव, अमित पाठक, गौरव मिश्रा, शैलेन्द्र गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, अमन कुमार, अमित, अमृत लाल, अजय दूबे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।