● सुपर-4 से पहले ओमान से भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। दुबई में पाकिस्तान और यूएई को मात देकर सुपर-4 में जगह बना चुकी भारतीय टीम शुक्रवार को अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में ओमान से भिड़ेगी। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। दो हार झेल चुकी ओमान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
भारतीय टीम ओमान के खिलाफ मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ परख सकती है और रविवार को होने वाले हाई-वोल्टेज मैच पाकिस्तान बनाम भारत की तैयारी भी कर सकती है। टीम इंडिया ने अपने पहले दो मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले थे, जबकि अब वह पहली बार अबू धाबी की पिच पर उतरेगी।
ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मैच होने की वजह से भारतीय टीम ने अबू धाबी जाकर प्रैक्टिस करने की बजाय गुरुवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ही अभ्यास किया। टीम दुबई से अबू धाबी जाकर मैच खेलेगी और वापसी करेगी।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार
शेख जायद स्टेडियम की पिच आम तौर पर धीमी रहती है लेकिन बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, मगर समय बीतने के साथ बैटर खुलकर शॉट खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है। मैदान की आउटफील्ड तेज है, जिससे चौके-छक्कों की भरमार देखने को मिल सकती है।
इस स्टेडियम में अब तक एशिया कप 2025 के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं और शुक्रवार को छठा मैच यहां खेला जाएगा।