
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर पहली बार अपनी राय साझा की।
पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
टेन डोएशे ने एशिया कप 2025 में टीम की जीत के सिलसिले की तारीफ की, लेकिन स्पष्ट किया कि लगातार जीत के बावजूद टीम सुधार पर फोकस कर रही है। उन्होंने बताया कि स्क्वॉड में रोटेशन और बेंच स्ट्रेंथ आजमाने की योजना है। उन्होंने कहा, “ओमान के खिलाफ हमने सभी खिलाड़ियों को मौके दिए। द्विपक्षीय सीरीज में रोटेशन करना आसान होता है, लेकिन एशिया कप में यह चुनौतीपूर्ण है।”
