
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षाएँ 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक भारत सहित 26 विदेशी देशों में भी आयोजित की जाएंगी। बोर्ड का कहना है कि यह कदम छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को पहले से तैयारी करने का अवसर देने के लिए उठाया गया है।
परीक्षा कार्यक्रम
- कक्षा 10 और 12 की मुख्य परीक्षाएँ
- खेल छात्रों के लिए कक्षा 12 की विशेष परीक्षाएँ
- द्वितीय बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10)
- पूरक परीक्षा (कक्षा 12)
45 लाख छात्र होंगे शामिल
CBSE ने बताया कि इस बार 204 विषयों में लगभग 45 लाख छात्र परीक्षा देंगे। इनमें न केवल भारत के विद्यार्थी बल्कि विदेशों में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल होंगे। CBSE की यह वैश्विक उपस्थिति इसकी बढ़ती प्रासंगिकता को दर्शाती है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि मुख्य परीक्षाओं के साथ ही प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम संबंधी प्रक्रियाएँ समय पर पूरी की जाएंगी, ताकि छात्रों को विलंब का सामना न करना पड़े।
संभावित डेटशीट अभी क्यों?
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि पहले से संभावित तिथियाँ जारी करने का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को बेहतर तैयारी का मौका देना है। यह समय-सारिणी वर्ष 2025 के लिए कक्षा 9 और 11 के पंजीकरण आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।
