- बांग्लादेश को हराकर फाइनल में टीम भारत
- अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बुधवार को बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा और शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि, अभिषेक के रनआउट होने के बाद रनगति धीमी हो गई, वरना स्कोर 200 के पार जा सकता था।
इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है। श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मुकाबला तय करेगा कि भारत का सामना फाइनल में किससे होगा। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
टीम भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर को नॉक आउट मैच खेला जाएगा, जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो 28 सितंबर को फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी।
