
● मुंबई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार 28 सितंबर को मुंबई, ठाणे, रायगड और पालघर जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि सोमवार सुबह तक कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी।
शनिवार को ‘येलो अलर्ट’ के बीच मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में कुलाबा स्टेशन पर 54 मिमी और सांताक्रूज़ में 12 मिमी वर्षा हुई। अब तक सितंबर में मुंबई में 445 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य मासिक औसत (380 मिमी) से काफी अधिक है।

सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे आधिकारिक निर्देशों का पालन करें, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। विशेष रूप से चेतावनी दी गई है कि लोग तूफ़ान के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें और जलमग्न सड़कों या पुलों को पार करने की कोशिश न करें।
बढ़ते खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 6 टीमें सोलापुर, धाराशिव, बीड और लातूर जिलों में राहत-बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं। साथ ही, पुणे, मुंबई, ठाणे और नागपुर में तैनात NDRF यूनिट्स को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
