● उद्घाटन अक्टूबर में संभावित

नवी मुंबई। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयरोड्रोम लाइसेंस मिल गया है। इस अनुमति के साथ हवाई अड्डे के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। यह प्रमाणित करता है कि हवाई अड्डा सुरक्षा और नियामक मानकों पर पूरी तरह खरा उतरता है।
एयरोड्रोम लाइसेंस किसी भी हवाई अड्डे के संचालन की सबसे अहम शर्त है। इसके बिना व्यावसायिक उड़ानें शुरू नहीं की जा सकतीं। अब उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2025 की शुरुआत में एनएमआईए का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अदाणी समूह और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सिडको) मिलकर कर रहे हैं। परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और शुरुआती संचालन में हवाई अड्डा सालाना 20 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा। भविष्य में इसे चरणबद्ध तरीके से विस्तार दिया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को कम करेगा। साथ ही, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और रायगड जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा।
