
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में सुर्खियों में हैं। हाल ही में वायरल एक वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि शादी के महज दो महीने बाद ही उन्होंने चहल को धोखा देते हुए पकड़ लिया था।
शो की कंटेस्टेंट कुब्रा संग बातचीत में धनश्री ने कहा, “पहले साल… दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया।” इस पर दोनों ने ‘क्रेजी ब्रो’ कहते हुए रिएक्ट किया।
इससे पहले धनश्री ने साफ किया था कि उन्होंने तलाक में कभी एलिमनी नहीं मांगी। उन्होंने कहा, सब आपसी सहमति से हुआ था और एक साल में सब खत्म हो गया।
धनश्री का कहना है कि अब वह दोबारा प्यार नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि दुनिया की औरतें देखें कि तलाक के बाद भी खुश और सफल रहा जा सकता है।”
