
मुंबई। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ संकटमोचक बनकर उभरे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा स्वदेश लौट आए हैं। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में तिलक की नाबाद 69 रनों की पारी ने भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई।
तिलक ने वापसी पर कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्लेजिंग का असली जवाब मैदान पर नहीं बल्कि ट्रॉफी जीतकर देना था। उनके मुताबिक यही सबसे बड़ा रिप्लाई था और टीम इंडिया ने वही कर दिखाया।
फाइनल के अपने अनुभव साझा करते हुए तिलक बोले, “शुरुआत में लगातार विकेट गिरने से प्रेशर बढ़ गया था, लेकिन मैंने बेसिक्स पर भरोसा बनाए रखा। जो चीजें कोचों से बचपन में सीखी थीं, वही लागू कीं।”
उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान जमकर स्लेजिंग की, मगर उन्होंने खामोश रहना ही बेहतर समझा। तिलक ने कहा कि मेरे लिए शांत रहना और अपने खेल पर फोकस करना ज़्यादा ज़रूरी था। आखिरकार, जीत ही सबसे बड़ा जवाब था।
